मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, धनोल्टी, नाग तिब्बा, परी डिब्बा आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मसूरी में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी होने से भी मसूरी वासियों में खुशी की लहर है यह माना जा रहा है कि मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार था और ऐसे में सुबह के समय हुई हल्की बर्फबारी से मसूरी में बर्फबारी की उम्मीद जागी है। बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है ।ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं । मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है मसूरी और आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। वह यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश