आर्थिक तंगी पड़ी परिवार पर भारी, महिला ने दो बच्चों समेत खाया जहर, एक ही परिवार के तीन शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

देहरादून

राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में महिला और उसके 7 साल व 12 साल के बेटे के शव मिले हैं। एक ही परिवार के तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
मामले के अनुसार, राजधानी दून में 06 मार्च की रात्रि करीब 11:30 बजे इंद्रपाल (उम्र 36 वर्ष) पुत्र राम जसपाल (निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून) ने सहसपुर थाने पर जाकर सूचना दी कि, मेरी पत्नी और 02 बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है।

इस सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर फोर्स को रवाना किया गया और उच्चाधिकारी गणों ने खुद मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां पर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल और दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले। पुलिस द्वारा जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया।
मामले में आज मंगलवार को पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। मृतकों में सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल, उम्र 32 वर्ष; अंश पुत्र इंद्रपाल, उम्र 12 वर्ष और अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि, इंद्रपाल मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो पिछले 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है और वर्तमान में सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है।

आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था। प्रथम दृष्टया इस कारण से ही सरोजापाल द्वारा यह कृत्य किया जाना प्रकाश में आया है। इसके अतिरिक्त भी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी की जा रही है।

About Author

You may have missed