हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में दहेज के लिए पहले विवाहित को प्रताड़ित किया और पीड़िता के जेठ और जेठानी ने मारपीट की। विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुर ने उससे रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला गढ़ मीरपुर गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मायके वालों ने शादी अपनी हैसियत के अनुसार सभी सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दहेज के लिए विवाहिता को जेठ और जेठानी ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति ने भी अपने घरवालों का ही साथ दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और एक दिन उसके साथ रेप भी किया। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटकाया। इस पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता