हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में दहेज के लिए पहले विवाहित को प्रताड़ित किया और पीड़िता के जेठ और जेठानी ने मारपीट की। विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुर ने उससे रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला गढ़ मीरपुर गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मायके वालों ने शादी अपनी हैसियत के अनुसार सभी सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दहेज के लिए विवाहिता को जेठ और जेठानी ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति ने भी अपने घरवालों का ही साथ दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और एक दिन उसके साथ रेप भी किया। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटकाया। इस पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक