देहरादून
आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया’। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्त के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
*आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है।*
*01- श्रीमती सरस्वती तिवारी, मु0आ0 एल0आई0यू0,* इनका सेवाकाल कुल 30 वर्ष 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*02- प्रदीप कुमार, मु0आ0 57 स०पु०* , इनका सेवाकाल कुल 22 वर्ष 05 माह 21 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*03- राम किशोर, धोबी,* इनका सेवाकाल कुल 34 वर्ष, 06 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी डोईवाला/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि