मुरादाबाद
देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी स्कार्पिय़ो से अपने परिवार के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। मुरादाबाद के कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी खंभे से टकरा कर पलट गई।
हादसे में यश रस्तोगी 28 वर्ष, आरती रस्तोगी पत्नी दिलीप रस्तोगी 45 वर्ष, संगीता रस्तोगी पत्नी पंकज रस्तोगी, कुमारी अंशिका पुत्री दिलीप रस्तोगी 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी चला रहा अतुल रस्तोगी पुत्र दिलीप रस्तोगी 26 वर्ष और उसकी बहन मानवी रस्तोगी पुत्री दिलीप दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के सब का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार