देहरादून
11 फ़रवरी 2024 को 19th बटालियन जम्मू कश्मीर राइफल का 39th वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर (मानंद कप्तान) हरि प्रसाद राय बटालियन के प्रथम सूबेदार मेजर उपस्थित थे। इस मौके पर उन वीरों की वीरांगनायें उपस्तिथ थी जोकि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। इसके अलावा कई भूतपूर्व सैनिक डाकपत्थर और देहरादून के अन्य क्षेत्रों से आये थे शामिल रहे। हाल ही में दिनांक 10 फरवरी को बटालियन को अरुणाचल प्रदेश में बेहतरीन कार्य करने पर वर्ष 2021-2023 के लिए Goc-in-chief Easter command को यूनिट साइटेशन दिया गया।
बटालियन के पदक : vsm, SM-21, COAS-5 Goc-in-chief-13, Jeevan Raksha पदक = 01
कारगिल युद्ध में bhi bhaag लिया। भारतक के उच्च उचाई वाला क्षेत्र, फ्रिल्ड क्षेत्र, असम, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश एवं पूर्ण भारत वर्ष में यूनिट कार्य कर रही है।
More Stories
Boys पीजी के बाहर घटित फायरिंग की घटना का 24 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा, फायर करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक होगी शुरु, केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सनातन की आड़ में ठगी पर सीएम धामी का प्रहार, देवभूमि में चल रहा अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’, अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार