देहरादून
11 फ़रवरी 2024 को 19th बटालियन जम्मू कश्मीर राइफल का 39th वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर (मानंद कप्तान) हरि प्रसाद राय बटालियन के प्रथम सूबेदार मेजर उपस्थित थे। इस मौके पर उन वीरों की वीरांगनायें उपस्तिथ थी जोकि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। इसके अलावा कई भूतपूर्व सैनिक डाकपत्थर और देहरादून के अन्य क्षेत्रों से आये थे शामिल रहे। हाल ही में दिनांक 10 फरवरी को बटालियन को अरुणाचल प्रदेश में बेहतरीन कार्य करने पर वर्ष 2021-2023 के लिए Goc-in-chief Easter command को यूनिट साइटेशन दिया गया।
बटालियन के पदक : vsm, SM-21, COAS-5 Goc-in-chief-13, Jeevan Raksha पदक = 01
कारगिल युद्ध में bhi bhaag लिया। भारतक के उच्च उचाई वाला क्षेत्र, फ्रिल्ड क्षेत्र, असम, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश एवं पूर्ण भारत वर्ष में यूनिट कार्य कर रही है।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश