नैनीताल
दिनॉक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में *थाना-बनभूलपुरा* में 03 अभियोग *मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024* दर्ज किये गये हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा *श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं-
➡️ मु0अ0सं0-21/24 में
*नामजद अभियुक्तगण-*
1. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा।
*प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का विवरण निम्नवत है-*
1. मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये।
2. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा।
3. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा।
4. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
5. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष।
6. मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
7. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा।
8. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष ।
9. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष।
10. शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
11. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये *कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस)* बरामद किये गये हैं।
*मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-*
1. गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद नि0 गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष।
2. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त।
3. मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
4. जावेद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
5. मौ0 साद पुत्र रईश अहमद नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा।
6. मौ0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ नि0 नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा।
*मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-*
1. अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन नि0 मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
2. शाहरूख पुत्र महबूब नि0 उपरोक्त।
3. अरजना पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त।
4. रिहान पुत्र अशफाक नि0 पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा उपरोक्त।
5. जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद नि0 नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा।
6. मुजम्मिल पुत्र खलील नि0 वार्ड नं0-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
7. माजिद पुत्र मलिक नि0 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
*कुल बरामदगी-*
▪️07 तमन्चे (06 तमन्चे 315 बोर व 01 तमन्चा 12 बोर), 54 कारतूस जिन्दा।
▪️थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस)
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स