देहरादून
सोमवार को देहरादून के सीमद्वार स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) सीमाद्वार में रोज़गार मेला 2024 का आयोजना किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री, विधुत एवं भारी उधोग मंत्रालय कृष्ण पाल गुर्जर। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के 46 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने विभिन केंद्रीय सेवाओं में चयनित 113 से अधिक युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे। अपने संबोधन में श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद उनकी तैनाती की जायेगी।
इन विभागों में हुआ चयन
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल , सीमा सुरक्षा बल , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , सशस्त्र सीमा बल , असम राइफल्स, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी , भारतीय खाद्य विभाग , राजस्व , स्वास्थ्य , श्रमिक , रक्षा , दिल्ली पुलिस , फायनेंस एवं डाक सेवा विभाग।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नवनियुक्त युवाओं ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज युवा विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहा है।
इस अवसर पर संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा , महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , रमाकांत शर्मा , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , आर.एस. राणा , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , पवन मलिक , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून , मनु महाराज , भारतीय पुलिस सेवा , उप महानिरीक्षक, देहरादून पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23 वीं वाहिनी एवं नव नियुक्त युवा उपस्थित थे ।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार