ऋषिकेश: बिजली के खंभे पर कार्य कर रहा कर्मचारी करंट लग जाने के कारण झुलस गया। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया।
ग्राम धारकोट यम्केश्वर निवासी बिजली कर्मचारी चंद्र मोहन पुत्र नारायण सिंह गुरुवार की सुबह धारकोट में बंद पड़ी बिजली को खंबे पर चढ़कर ठीक कर रहा था कि अचानक खंबे में करंट फैल जाने के कारण वह झुलस गया। उसके साथी चंद्र मोहन को राजकीय चिकित्सालय लाए।
चंद्रमोहन का कहना था कि जिस समय वह खंभे पर चढ़ा तो उस समय उन्होंने शटडाउन ले लिया था, लेकिन इसके बावजूद बारिश के कारण खंबे में बिजली का करंट दौड़ गया, जिससे वह झुलस गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत सामान्य बनी है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री