देहरादून
दिनांक 31-01-2024 को वादी धनवीर सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी- 18 बखरेली बनाल पोस्ट पुपेली, थाना- बड़कोट, उत्तरकाशी हाल पता- बलवन्त सिंह धनाई, अपर राजीव नगर, नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर दिनांक 30/01/2024 की रात्रि में बलबीर रोड से अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा उनके हाथ से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 25/2024 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
घटना के त्वरित अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 01/02/2024 को हिमानी गैस गोदाम के पास से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनमोल को लूटे गये सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन व व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0-यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदा स्कूटी के बारे में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त स्कूटी को जोगीवाला क्षेत्र से चोरी किया जाना ज्ञात हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना नेहरू कालोनी पर पूर्व में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त अनमोल शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में लूट, चोरी व अन्य अभियोग में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*
अनमोल नन्द राजोग पुत्र नवीन नन्द राजोग निवासी- म0नं0- 207 सैक्टर-8बी, बौराड़ी, थाना- नई टिहरी, जनपद- टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी रंग नीला
2- स्कूटी सं0- यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी रंग सफेद
*आपराधिक इतिहास:-*
01- मु0अ0सं0: 26/21 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
02- मु0अ0सं0: 83/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
03- मु0अ0सं0: 54/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
04- मु0अ0सं0: 38/24 धारा: 379, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
05- मु0अ0सं0: 25/24 धारा: 392, 411 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 ना0पु0 राकेश पुण्डीर, चौकी प्रभारी आराघर,
2- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह,
3- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी,
4- हे0का0 किरन (एसओजी देहरादून) टैक्निकल टीम
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ