विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान अवैध खुखरियों के साथ 05 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

देहरादून

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों व्यक्तियों के सत्यापन हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये है।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

*01- थाना नेहरू कालोनी:* थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न- भिन्न स्थानों से 03 अभियुक्तों को 03 अवैध खुंखरियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

1- शुभम पुत्र ईश्वर कुमार निवासी धोबी चैक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र-24 वर्ष को गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज के ग्राउंड के पास से

2- शाहरुख पुत्र रिजवान निवासी मोहनी रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 22 वर्ष को रेलवे लाइन के पास से

3- मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी भगत सिंह कॉलोनी, इंदर रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 21 वर्ष को नेहरुकोलोनी क्षेत्र से

*02: कोतवाली पटेलनगर:* कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध खुंखरी के साथ 01 अभियुक्त को पी0डब्ल्यू0डी0 कार्यालय के पास से किया गिरफ्तार।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* अकरम पुत्र मौ0 शाहिद निवासी आयशा मस्जिद के पास ब्राहमणवाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।

*3- थाना राजपुर* दिनांक 11/02/2024 को चैकिंग के दौरान थाना राजपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को सहस्त्रधारा पुल से पहले तिराहे से 01 अदद अवैध खुँखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1- विशाल थापा उर्फ मुंडी पुत्र प्रेम बहादुर थापा निवासी ग्राम धनौला, पोस्ट ऑफिस कुल्हान सहस्त्रधारा, थाना राजपुर, जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष।

About Author