देहरादून
पुलिस ने आज ततपरता दिखाते हुए एक शातिर चोर को पकड़ लिया। दरअसल चोर कही से एक साईकिल चोरों कर थाना कैंट के शांति विहार में उसे बेचने की कोशिश कर रहा था किसी ने इसकी सूचना बिंदाल चौकी को दे दी। चोर खुद को फंसता देख साईकिल छोड़कर भाग गया। इतने में चीता पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से चोर का हुलिया जानकर कुछ ही देरी में उसे पकड़ लिया और चोरी की साईकिल को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पुलिस की इस ततपरता की सभी ने जमकर तारीफ की। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया चोर नशेड़ी है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
More Stories
श्री गुरु नानक देव जी के 555वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन, साल 2025 तक डेढ़ लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदीः मुख्यमंत्री
बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी, पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने बिना विधानसभा सत्र भराड़ीसैंण में किया रात्रिविश्राम, मुख्यमंत्री ने भू कानून के साथ ही पलायन निवारण आयोग बैठक की अध्यक्षता की