गृहकलेश और कर्ज के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून

आज दिनांक 04/11/23 को थाना रायपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि किदूवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिसे उसके परिवारजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस मौके पर पहुँची, मौके पर म्रतक की पहचान हरबट चौहान पुत्र शेरशाह चौहान हाल निवासी वाटिका एनक्लेव किदूवाला, थाना रायपुर मूल निवासी केदारपुरम विधानसभा नेहरू कॉलोनी उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने गृहकलेश और अपने ऊपर कर्ज को लेकर परेशानी के संबंध में लिखा गया है , मृतक के शव को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्रथमदृष्टया मृतक द्वारा गृह क्लेश और अपने ऊपर हुए कर्ज के कारण फांसी लगाना परिलक्षित हुआ है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता मृतक*

हरबट चौहान S/o शेरशाह चौहान हाल निवासी किराएदार वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर मूल निवासी केदारपुरम, विधानसभा नेहरू कॉलोनी, उम्र 48 वर्ष

About Author