देहरादून
देहरादून के सहत्रधारा रोड मे दुर्गम मोड़ पर एक होंडा डब्लू आर वी मे महिला मित्र के साथ रंगरेलिया मनाते हुए तेज रफ्तार मे चलती कार ने बुलेट सवार दो लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। खतरनाक मोड पर तेजी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से चलाया जा सकता है कि कार के दोनो एयरबैग खुल गये टक्कर लगने के बाद कार बुलेट के उपर चढ गई गनीमत रही की दोनो बाईक सवार छिटक कर दूर जा गिरे वरना बडा हादसा हो सकता था सूचना पर तुरंत राजपुर थाने मे तैनात राजकुमार शर्मा फोर्स ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो घायलो को उपचार हेतु और कार सवार तीन लोगो को शराब के नशे मे होने के चलते हिरासत मे लेकर मेडीकल हेतु अस्पताल भेज दिया इसी हंगामे के बीच कार मे सवार महिला मौके की नजाकत को समझते हुए मौके से फरार हो गई मौके पर पहुंच सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया की दोनो पक्षी मे से कीसी ने भी तहरीर नही दी और अस्पताल मे ही समझोता कर लिया था जिसके बाद कोई कानूनी कार्यवाई अमल मे नही लाई गई।
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया