बिना इंडिकेटर ,रिफ्लेक्टर ,बैक और पार्किंग लाइट के वाहन चलाना अब पड़ सकता है महंगा,ठंड में हादसों की संभावनाओ को देखते हुए परिवहन विभाग हुआ अलर्ट।

353 views          

देहरादून ….

बिना इंडिकेटर ,रिफ्लेक्टर ,बैक लाइट और पार्किंग लाइट के वाहन चलाना 15 दिन बाद आपको महंगा पड़ सकता है,,, जी हाँ,,, ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है जिसके लिए आरटीओ इंफोर्समेंट संदीप सैनी ने एआरटीओ को निर्देश दिए है,,, बताते चले की ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए देहरादून,विकासनगर,ऋषिकेश ,रुड़की और हरिद्वार में उन सभी गाड़ियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है जो बैक लाइट,रिफ्लेक्टर, पार्किंग लाइट और इंडिकेटर के बिना चल रही है

,,,आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एआरटीओ को 15 दिन का अलीमेटम दिया गया है साथ ही टीमें बनाई है और लाइट्स को ठीक करने के लिए कहा जा रहा है । सैनी ने कहा कि गाड़ी स्वामियों से अभी अनुरोध किया जाएगा उसके बाद अभियान चलाकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!