देहरादून
आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर देहरादून चंद्रबनी चौक पर यूपी रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 15 से 20 यात्री सवार थे, इस दौरान चलती बस में अचानक चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में एक सवारी और चालक को चोटें आई है। अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं बताया जा रहा है कि रोडवेज बस को ड्राइवर राहुल (40) चला रहा था,जिसे इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया हैं, ये तो गनिमत रही कि बस काबू में आ गई वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क