रुद्रायाग ।केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड में dat पुलिया के पास बह रहे नाले के उफान पर आने से 3 दुकाने बह गई है जिसमे अभी तक 13 व्यक्तियों के लापता होने की पुष्टि हुई है ।
कल वीरवार को रात्रि 11बजे पुलिया के ऊपर झरने ने विकराल रूप धारण कर चट्टान खिसने से बह रहे नाला के तेज बहाव में 3 दुकाने बह गई जिसमें 13 लोगो की लापता होने की पुष्टि जिला आपदा अधिकारी नन्दन रजवार द्वारा सूची जारी कर की गई ।लगातार गौरीकुण्ड क्षेत्र में बारिस होने के कारण लापता व्यक्तियों के रेस्क्यू करने में दिक्कते आ रही है मोके पर sdrf, तहसील प्रशासन,जिला प्रशासन मोके पर मौजूद है।
लापता व्यक्तियों में 3 स्थानीय के साथ अन्य नेपाली मूल के बताए जा रहे है ।
जिले के आलाधिकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग घटना स्थल पर मौजूद
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन