देहरादून
देहरादून के उत्कर्ष त्यागी आई.एम.ए. देहरादून से पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं। उत्कर्ष ने एन.डी.ए. खड़कवासला पुणे और आई.एम.ए. देहरादून से सेना की ट्रेनिंग पूरी की है। 8 जून 2024 को सेना में लेफ्टिनेंट कमीशंड होकर उत्कर्ष ने टैक्निकल आर्म ई.एम.ई. को ज्वाइन किया है।
ले० उत्कर्ष के पिता डॉ० योगेश कुमार त्यागी डी.आई.टी. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और उनकी माँ सारिका त्यागी गृहिणी हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे उत्कर्ष का सपना शुरू से ही सेना में अफसर बनने का रहा। उत्कर्ष ने बारहवीं तक शिक्षा डी.पी.एस. देहरादून से प्राप्त की। तत्पश्चात् डीआईटी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उत्कर्ष के छोटे भाई सार्थक त्यागी, जो जालंधर से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, को भी उन पर गर्व है। उत्कर्ष के माता-पिता और समस्त परिवारीजन उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश