देहरादून
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* के निर्देशों पर सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/01/2025 से अबतक सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम शराब पीने वाले कुल 262 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹-1,08250/ संयोजन शुल्क वसूला गया । साथ हा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों की गिरफ्तारी कर उनके वाहनों को सीज करते हुये 7,20000/- रूपये का संयोजन शुल्क अध्यारोपित किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/ शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन की जा रही है कार्यवाहियाँ।
More Stories
देहरादून नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल सहित 100 पार्षदगणों ने ली अपने पद की शपथ
35 वें सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल /कॉलेजो में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, स्कूली छात्र छात्राओं को रोड साइन तथा यातायात के नियमों की दी विस्तृत जानकारी
एक अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी दून, पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद एसएसपी दून ने लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मियों से की मुलाकात