फरार वारंटीयो के विरूद्व दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही* *अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 16 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

देहरादून

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से 16 वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।

*1-थाना सहसपुर*

*सहसपुर पुलिस ने 11 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

आज दिनाँक 06.08.2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्टो की तामीली में अलग अलग वादों में फरार चल रहे वारण्टीयो के सम्भावित स्थानो पर दबिश देकर 11 वारण्टीयो को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी -*
(1)- मोसीन पुत्र यामीन, निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, देहरादून उम्र- 40 वर्ष , सम्बन्धित वाद सं0 648/2013, धारा 3/5/8 गौ0स0 अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
(2)- सलमान पुत्र शमशीर, निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, देहरादून, उम्र- 31 वर्ष, वाद सं0 252/16, धारा 380/457 भा0द0वि0, थाना सहसपुर, देहरादून
(3)- करन सिहं पुत्र प्यारे लाल, निवासी दृजमनीपुर सहसपुर, देहरादून, उम्र- 38 वर्ष, धारा 279/304 भा0द0वि0, थाना सहसपुर, देहरादून
(4)- राया जयूल पुत्र जमील, निवासी जमनीपुर, सहसपुर, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष, वाद सं0 98/19, धारा 138 एन0आई0 एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
(5)- इल्ताफ पुत्र यामीन, निवासी नियर टीचर्स क्लोनी, सहसपुर, देहरादून, उम्र- 48 वर्ष, वाद सं0 300/17, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
(6)- जीशान पुत्र रसीद निवासी, सहसपुर, देहरादून, उम्र- 39 वर्ष, वाद सं0 208/15, धारा 380/411 भा0द0वि0, थाना सहसपुर, देहरादून
(7)-आमिर पुत्र जमील निवासी, मजिस्द वाली गली सहसपुर, देहरादून, उम्र- 27 वर्ष, वाद सं0 325/17, धारा 379/411 भा0द0वि0, थाना सहसपुर, देहरादून
(8)- वाजिद सोनू पुत्र साजिद, निवासी वार्ड न0-2 सहसपुर, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष वाद सं0 520/20, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
(09)- अमिर पुत्र दिलबहार, निवासी खुशहालपुर सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र- 28 वर्ष, वाद सं0 1091/2019 धारा 3/5/11 गौ0स0 अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
(10)- इल्ताफ पुत्र इशाक, निवासी ढकरानी विकासनगर सहसपुर, उम्र0 28 वर्ष, वाद सं0 193/2016, धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना सहसपुर, देहरादून
11- (11)- गालिब पुत्र नजीर हसन, निवासी लक्ष्मीपुर चांचक, उम्र 32 वर्ष वाद 141/2019, धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहसपुर देहरादून

*2- कोतवाली डालनवाला*

कोतवाली डालनवाला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05 अगस्त, 2024 को न्यायालय से एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत वांछित चल रहे 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त/वारंटी*
संतोख सिंह अरोड़ा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी- ळ-66 हाथीबड़कला एस्टेट, जनपद देहरादून उम्र 54 वर्ष

*3- कोतवाली डोईवाला :-*

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा न्या0 से प्राप्त गैर जमानती वारेंटो की तामीली में 02 वारेंटियो को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता वारण्टी :-*
सुमन उर्फ सायरा पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी कुडकावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून उम्र 45 वर्ष
2- इस्ताक अली पुत्र नूर मौहम्मद निवासी जाटोवाला पो0 सभावाला, थाना सहसपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष

*4- कोतवाली पटेलनगर :-*

दिनांक 06-08-2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा न्यायालय में 138 एन0आई0 एक्ट में वांछित चल रहे 01 वारेंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त :-*

1- राजेश पुत्र जगदीश निवासी बलॉक 77 टीएचडीसी कालोनी देहराखाश थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 59 वर्ष ।

*5- कोतवाली मसूरी*

दिनांक 06-08-2024 को कोतवाली मसूरी पुलिस टीम द्वारा  न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 01 पुरुष वारंटी को वाद संख्या 263/2023 धारा 138 एन0आई0 एक्ट में वारंटी को डीडी मोटर्स पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार वारंटी -*

संतोष पोखरियाल पुत्र जगदंबा प्रसाद 22 जन विहार सेवलाकला पटेल नगर देहरादून। उम्र 38 वर्ष

About Author