देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कर्सों के विरूद्ध 02 टीम गठित कर अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले दोपहिया वाहनों को चैक किया गया । पुलिस कार्यवाही में में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 18 बाइर्कर्सों के दोपहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बन करने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी । अभियान लगातार जारी है ।
*सीज वाहनों का विवरण -*
(1) मोटरसाइकिल – 07
(2) Activa/Scooty – 07
(3) बुलेट मो0सा0 – 04
*पुलिस टीम :-*
1- थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना राजपुर
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी थाना रायपुर देहरादून।
3- उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता।
4- HC संजय सिंह
5- का0 जसवीर
6- का0 सुरेश रमोला
7- का0 राजेश रावत
More Stories
तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं, यूसीसी, भू-कानून, दंगा रोधी, नकल विरोधी कानून आदि पर की चर्चा, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर जारी रहेगा प्रहार–सीएम
बंद घर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग