देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कर्सों के विरूद्ध 02 टीम गठित कर अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले दोपहिया वाहनों को चैक किया गया । पुलिस कार्यवाही में में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 18 बाइर्कर्सों के दोपहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बन करने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी । अभियान लगातार जारी है ।
*सीज वाहनों का विवरण -*
(1) मोटरसाइकिल – 07
(2) Activa/Scooty – 07
(3) बुलेट मो0सा0 – 04
*पुलिस टीम :-*
1- थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना राजपुर
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी थाना रायपुर देहरादून।
3- उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता।
4- HC संजय सिंह
5- का0 जसवीर
6- का0 सुरेश रमोला
7- का0 राजेश रावत
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी