नशे की लत ले पहुँची सलाखों के पीछे, सेलाकुई क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक: 26-12-24 को रमाशंकर भक्त पुत्र मोहनलाल निवासी टी स्टेट विकास नगर देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा डिक्सन कंपनी के बाहर से उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0ए0-07-क्यू-8676 ग्लैमर चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर *मु0अ0सं0: 180/ 2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0* पंजीकृत किया गया
वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पीकर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक 27/12/2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिरामिड होटल के पास से 01 अभियुक्त जुबेर को उक्त घटना से संबंधित चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा पिरामिड होटल के पास झाड़ियां से चोरी करके छिपाई गयी 02 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई, जिनके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में था किन्तु पुलिस की सक्रियता के चलते वो इन बाइकों को बाहर निकालकर बेचने की अपनी योजना में सफल नहीं हो पाया।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
01: जुबेर पुत्र हनीफ निवासी ढकरानी, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष

*विवरण बरामदगी :-*
1- वाहन संख्या UA07Q-8676 ग्लैमर( थाना सेलाकुई से संबंधित)
2- वाहन संख्या -UA07-8419
3- वाहन संख्या-UK16D-0440 स्प्लेंडर

*पुलिस टीम:*
1- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
2- कां० शीशपाल
3- कां० फरमान
4- कां० अनीश

About Author