देहरादून
दिनांक 11-11-2024 को किशन नगर चौक में हुई वाहन दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल से गुजर रहे अतुल पंवार पुत्र अजय कुमार, निवासी लोउर नेहरूग्राम, देहरादून द्वारा दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को पुलिस तथा एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय की सहायता से अपने निजी वाहन से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया, उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून द्वारा श्री अतुल पंवार से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून ने उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशसा करते हुए गुड समेरिटियन स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतुल पंवार से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे वर्तमान में दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत है तथा छुटिटयो में अपने घर देहरादून आये है। दुर्घटना के समय वह अपने दोस्तो को उनके घर छोडकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी ओएनजीसी चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर वह घायलो की मदद के लिये वाहन के पास पहुंचे तथा घायल व्यक्ति के जीवन के महत्व को समझते हुए एम्बुलेंस का इन्तेजार किये बिना वहां मौजूद एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय व पुलिस की सहायता से दुर्घटना में घायल युवक को अपने निजी वाहन से सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जिससे घायल युवक को समय से उपचार मिल सका।
अतुल पंवार द्वारा आम-जनमानस से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिये आगे आने की अपील की गई।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार