देहरादून
वादी आस मौहम्मद पुत्र शफीक अहमद निवासी 35 रैस्ट कैम्प चन्दन नगर निकट मस्जिद थाना कोतवालीनगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर तहरीर दी कि दिनांक 18-10-23 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी एक्टिवा UK07BP3643 रंग सफेद चोरी कर ली गयी है तथा वादी पकंज कुमार खत्री पुत्र धनराज खत्री निवासी ग्राम कलवडी थाना रिखणीखाल जिला पौडी गढवाल हाल पता किरायेदार टिना मित्तल का मकान चन्दन नगर कोतवाली नगर देहरादून के द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर से दि0 19-10-23 को UP11AF3631 नं0 की पल्सर मोटर साईकिल रंग काला को चोरी कर लिया गया है।जिस पर कोतवालीनगर देहरादून पर क्रमशः मु0अ0सं0-489/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0-490/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा दोनों चोरी के घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसमें एक ही संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दोनों वाहनों को ले जाते हुए देखा गया। संदिग्ध युवक की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। दिनांक 23-10-23 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त व्यक्ति को चोरी की गयी स्कूटी संख्या UK07BP 3643 के साथ बन्नू स्कूल ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। जिसके द्वारा पूछताछ में पल्सर मोटरसाइकिल को भी चोरी करना बताया जो कि गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर बद्रीश कॉलोनी से बरामद की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
दीपक बिष्ट पुत्र सुरेश सिंह बिष्ट निवासी एकता विहार लेन नम्बर 01 निकट पानी की टंकी मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष।
*बरामदगी*
1-UK07BP3643 एक्टिवा स्कूटी रंग सफेद मु0अ0सं0-489/2023
2- UP11AF3631 पल्सर मोटर साईकिल रंग काला मु0अ0सं0-490/2023
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2-अ0उ0नि0 महेन्द्र सिंह राणा
3-अ0उ0नि0 राजेश शाह
4-का0 मनोज बिष्ट
5-का0 गौरव कुमार
More Stories
राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा, देहरादून-हरिद्वार से लेकर खटीमा-भीमताल तक हुए होटल आरक्षित
आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानो पर किया फ्लैग मार्च
अगामी राष्ट्रीय खेलो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी देहरादून ने अधिकारियो के साथ की बैठक