देहरादन
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 20-03-24 को जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में नियुक्त एसएसटी/एफएसटी तथा स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता के विषय में जानकारी देते हुए प्राइवेट वाहनों में लगाये गये राजनैतिक दलों के झण्डे/ पट्टिकाओं को उतरवाया गया। इस दौरान 252 वाहनों से राजनैतिक दलों के झण्डे व पट्टिकाएं हटवाते हुए सम्बन्धित वाहन चालको को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई।
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क