आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराती दून पुलिस, 252 वाहनों से हटाये गए राजनैतिक पार्टियों के झण्डे/पट्टिकाएं, वाहनों में किसी भी राजनैतिक दल का झंडा अथवा पट्टिका को न लगाने की दी हिदायत

देहरादन

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 20-03-24 को जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में नियुक्त एसएसटी/एफएसटी तथा स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता के विषय में जानकारी देते हुए प्राइवेट वाहनों में लगाये गये राजनैतिक दलों के झण्डे/ पट्टिकाओं को उतरवाया गया। इस दौरान 252 वाहनों से राजनैतिक दलों के झण्डे व पट्टिकाएं हटवाते हुए सम्बन्धित वाहन चालको को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई।

About Author

You may have missed