देहरादून
वादी अभिषेक राणा (शाखा प्रबन्धक) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया निरंजनपुर द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा जुलाई 2021 में श्री अमित सिंह के स्थान पर शाखा प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति ली गई थी। इसके पश्चात बैंक द्वारा जारी किये गये ऋण खातों के ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार तथा मनोहर सिंह पुत्र नाथी राम के नाम से लगभग 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 के 02 अलग-अलग लोन जारी किये गये थे, परन्तु उक्त दोनो ऋण खातों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज नही थे। उपरोक्त दोनो खाते पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से खुलवाकर उसमें जारी किये गये लोन की राशि का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0 130 / 2022 धारा 420/409/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अमित कुमार लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा मां0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000/- रू0 का ईनाम घोषित करते हुए अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये गये थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके छिपने के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक: 31-10-23 को पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को त्रिलोकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
*’नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त’*
अमित सिह पुत्र बुद्वि सिह निवासी 266 ब्लॉक 12 त्रिलोकपुरी पडपडगंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 मान सिह
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स