देहरादून
राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस ने 24 घंटों के अंदर चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। दरअसल देहरादून के भारूवाला इलाके से बीती रात लगभग 1:30 बजे एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने से दो बदमाशों को कुछ सामान चोरी करते हुए देखा और जब उस व्यक्ति ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उसके गले पर चाक़ू से जानलेवा हमला किया गया। वही पुलिस को इन चोरों से एक कार वाशिंग पुम्पो और घटना में इस्तेमाल किया गया चाक़ू भी बरामद किया है। इस बात को लेकर देहरादून के एसएसपी व डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कलियर के रहने वाले जुनैद अंसारी और सोहेल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जुनैद अंसारी हरिद्वार ज़िले का नामी गैंगस्टर है जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को पांच हज़ार रूपये का ईनाम दिया गया है।
नेहरू कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर अरेस्ट।।आरोपी अभिनव डोगरा से 1 मोटरसाइकल 2 स्कूटी बरामद।।नशे का आदि होने के चलते दुपहिया वाहनों की करने लगा चोरी।।
ऋषिकेश में रैकी कर रात को ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 अरेस्ट।।घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकलें भी पुलिस ने की बरामद।।चोरों से 4 लाख 50 हजार की नकदी और लाखों के जेवरात बरामद।।आरोपी सोनू राहुल और जॉनी अरेस्ट फरार आरोपी अभिषेक की तलाश में जुटी पुलिस।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान