देहरादून
दिनांक 12-03-2024 को थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्म गण द्वारा सूचना दी गई की मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के मध्य झगड़ा हो रहा है इस सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके से पुलिस टीम ने अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया। घटना के समबन्ध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने आकर सूचना दी कि दिनांक 12-03-2024 को दोपहर के समय वह अपने घर के पीछे अपनी लोडिंग गाड़ी स्टार्ट कर रहा था तो आसिफ मलिक, हमाद ,परवेज व एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध देशी तमंचे से फायर भी किया गया। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर उपरोक्त व्यक्ति ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गये। उक्त सूचना पर थाना क्लेमनटाउन में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से अभियुक्तगण ग्रामीणों पर फायर करते हुए दिखाई दिये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तों आसिफ मलिक तथा तबरेज चौधरी को 01 अवैध देसी तंमचे 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी नयानगर, मेहूवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल निवासी निवादा तिमाया, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2. तबरेज चौधरी पुत्र मुकरीम अली निवासी इस्सुपुर फुरगान, थाना कैराना, जिला शामली, उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
*अभियोग में वांछित अभियुक्त:-*
1- प्रवेश अली उर्फ कबीर भाटी पुत्र इकराम निवासी कैराना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश
2. हम्माद पुत्र अज्ञात निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार
*बरामदगी:-*
1. 01 अवैध देशी तंमचा 12 बोर
2. 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. 01 तलवार
*अभियुक्त आसिफ मलिक का आपराधिक इतिहास:*
(1) मु०अ०सं० 186/23 धारा 307/120बी/148/504/506 आईपीसी, थाना वसंत बिहार
(2) मु०अ०सं० 20/24 धारा 307/34 आईपीसी व 25/3 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमेंटटाउन
(3) मु०अ०सं० 158/23 धारा 307/506/आईपीसी 25/3 आर्म्स एक्ट, थाना पटेल नगर
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ