देहरादून
दिनांक 19/02/2024 को थाना रानीपोखरी पर वादनी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ 02 व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसके आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0- 20/24 धारा 354(घ)/504/506 भादवी व 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिक बालिका के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पूर्व में भी थाना रानीपोखरी से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
*विवरण अभियुक्तगण*
1- सोनू पुत्र विनोद निवासी हरिजन बस्ती, थाना रानीपोखरी
2- सूरज रावत पुत्र स्व0 बचन सिंह रावत निवासी नागाघेर, थाना रानीपोखरी।
*अभियुक्त सोनू कुमार का अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सँ0 – 53/18 धारा 457/380/411 भादवि, थाना रानीपोखरी, देहरादून
*पुलिस टीम*
01- म0उ0नि0 सोनल पुरी, कोतवाली ऋषिकेश
02- हे0का0 252 प्रकाश चंद, थाना रानीपोखरी
03- का0 रवि कुमार, थाना रानीपोखरी
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार