देहरादून
दिनांक 19/02/2024 को थाना रानीपोखरी पर वादनी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ 02 व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसके आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0- 20/24 धारा 354(घ)/504/506 भादवी व 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिक बालिका के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पूर्व में भी थाना रानीपोखरी से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
*विवरण अभियुक्तगण*
1- सोनू पुत्र विनोद निवासी हरिजन बस्ती, थाना रानीपोखरी
2- सूरज रावत पुत्र स्व0 बचन सिंह रावत निवासी नागाघेर, थाना रानीपोखरी।
*अभियुक्त सोनू कुमार का अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सँ0 – 53/18 धारा 457/380/411 भादवि, थाना रानीपोखरी, देहरादून
*पुलिस टीम*
01- म0उ0नि0 सोनल पुरी, कोतवाली ऋषिकेश
02- हे0का0 252 प्रकाश चंद, थाना रानीपोखरी
03- का0 रवि कुमार, थाना रानीपोखरी
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश