देहरादून
दिनांक 27/08/2024 को वादिनी द्वारा थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्रीउम्र 15 वर्ष को राशिद नाम का व्यक्ति भगाकर ले गया है ,जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0-250/2024 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अभियुक्त के मोबाइल नंबरों की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ली गई तत्पश्चात लखीमपुर खीरी,बरेली, उत्तर प्रदेश में अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया। ततपश्चात अपहर्ता एवं अभियुक्त के टनकपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना टनकपुर को अवगत कराया गया, जिस पर थाना टनकपुर द्वारा संदिग्ध रूप से घूमने वाले एक युवक तथा युवती को थाने लाते हुए सहसपुर पुलिस को सूचना दी गयी। जिस पर थाना सहसपुर से पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना टनकपुर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा-96/65/बी एन एस व 5(L)/6 पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राशिद पुत्र रहमतुल्ला निवासी ग्राम गोला, थाना गोला, जिला लखीमपुर खीरी, उ0प्र0, उम्र 26 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, थाना सहसपुर
2- म0उ0नि0 रश्मि रावत
3- हे0का0 दीपक नेगी
4-हे0का0 किरण कुमार (एसओजी)
5- का0 जितेंद्र (एसओजी)
More Stories
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी
दून पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों, बच्चों तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दी जानकारी
उत्तराखंड आयुष नीति- 2023 के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के संबंध में भी की गई चर्चा, परंपरागत आयुष ज्ञान और मेडिसिन को टेस्टिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता बताई