देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संधिक्त गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों पर सतत दृष्टि रखने तथा संधिक्त व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 05/01/2025 को रायवाला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर सत्यानारायण मन्दिर व प्रतीतनगर तिराहा पर बैरियर लगा कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिगं की जा रही थी, दौराने चैकिगं सत्यनारायण मन्दिर तथा प्रतीतनगर तिराहे पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा 02 अलग अलग वाहनो, UK08CA- 9292 टाटा 1518 (रंग सफेद लाल) तथा UK07CD-0647 टाटा पिकअप (रंग सफेद ) को चैक किया गया तो उक्त दोनों वाहनो के अंदर क्रमशः 13 तथा 07, कुल 20 जिंदा भैंसवंशीय पशुओ को रस्सियों से पैर, सींग व गर्दन को बांधकर क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था, मौके से पुलिस द्वारा दोनो वाहनो के चालकों 1- सहदाब पुत्र अहसान निवासी मानूबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष तथा 2- मेजर सिहं पुत्र स्व0 कुन्दन सिंह नासी जलालपुर पो0 इस्लामाबाद थाना बडापुर नगीना बिजनौर उम्र 45 वर्ष तथा उनके साथियों 3- मशरूर उर्फ मुन्ना पुत्र मंसूर निवासी कलियर थाना कलियर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष तथा 4- अयान पुत्र साकिर निवासी मौहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर, उम्र 18 वर्ष, को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो के विरूद्ध थाना रायवाला पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 02 अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गए। दोनो वाहनो से बरामद भैंसवंशीय पशु को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पशु चिकित्सक से उनका ईलाज कराकर मेडिकल व टैगिंग की कार्यवाही की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
*वाहन संख्या UK08CA- 9292 टाटा 1518 (रंग सफेद लाल) से गिरफ्तार*
1- सहदाब पुत्र अहसान निवासी मानूबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2- मशरूर उर्फ मुन्ना पुत्र मंसूर निवासी कलियर थाना कलियर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष
*वाहन संख्या – UK07CD-0647 टाटा पिकअप (रंग सफेद ) से गिरफ्तार*
3- मेजर सिहं पुत्र स्व0 कुन्दन सिंह नासी जलालपुर पो0 इस्लामाबाद थाना बडापुर नगीना बिजनौर उम्र 45 वर्ष
4- अयान पुत्र साकिर निवासी मौहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर, उम्र 18 वर्ष,
*बरामदगी का विवरण*
01 – 20 भैंसवंशीय पशु
02-वाहनसं0- UK08CA- 9292 टाटा 1518 (सफेद व लाल)
03- वाहन सं0- टाटा पिक्प UK07CD-0647 (रंग सफेद )-
*पुलिस टीम*
*प्रथम टीम –*
1-उ0नि0 कुशाल सिहं रावत
2- अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
3-कानि0 सोबेन्द्र सिहं
*द्वितीय टीम-*
1-अ0उ0नि0 अरूण कुमार
2- कानि0 अनिरुद्ध
3-कानि0 जसवीर
More Stories
वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन मित्तल ने किया प्रचार तेज, कई इलाकों में किया धुंआधार प्रचार, लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को बतायी अपनी समस्याएं, सुमन ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति की भेंट
अडग अडग अगवाड़ी हिट प्रीत बढ़ा, रीबढ़ा राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल सॉंग श्हल्ला धूम धड़क्काश् , तीन मिनट के गीत में उत्तराखंडी लोक संस्कृति की भी है झलक