देहरादून
दिनांक 14-12-2023 को वादी सुधाकर ढौंडियाल शाखा प्रबन्धक सी0एम0एस0 इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हमारी कम्पनी *सी0एम0एस0 इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंको के ए0टी0एम0 व रिसाईक्लर मे पैसा निकालने व जमा करने का काम* करती है बैंक मे काम करने वाले *परवीन मौर्य, शिवम, गौरव कुमार, ऋषभ की मित्रता मनोज यादव, अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासीगण उमरी थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी उपरोक्त सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे इन सभी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियो मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिये है इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर *मु0अ0सं0 700/2023 धारा 420/409/120बी भादवि* बनाम परवीन मौर्य आदि पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा धनराशि की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्तगणो के छिपने के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई। जिसके क्रम मे दिनांक 17-12-23 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों 01-प्रवीण मौर्य 2-शिवम सिह व 3-अंकित यादव को *भैदपुर पुलिया के पास रायबरेली उत्तर प्रदेश* से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधडी से गबन किये गये 4,00000/-(चार लाख रुपये) की नगदी बरामद की गई। शेष धनराशि के विषय में जानकारी करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा धनराशि को आपस में बांट लिया गया था तथा शेष कुछ धनराशि हमारे अन्य साथियों के पास है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को ट्राँजिट रिमाण्ड प्राप्त कर नियमानुसार देहरादून लाया गया, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायायल के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-प्रवीण मौर्य पुत्र गयादीन निवासी भैदपुर थाना भदोखर जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष ।
2-शिवम सिह पुत्र जगत बहादुर सिह निवासी ग्राम जलसेरा थाना जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष ।
3-अंकित यादव पुत्र शत्रुघन निवासी पुरे धनेऊ पो0 दोहरी थाना दीह जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र-31 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 महावीर सिह
2-कानि0 चन्दन सिह
3-कानि0 मान सिह
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार