देहरादून
आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को समय लगभग 17.00 बजे चौकी आराघर पर एक व्यक्ति द्वारा आकर बताया कि वह लोग चंडीगढ़ से देहरादून आए हुए थे तथा आज दोपहर 02 बजे से उनकी बेटी उम्र 02 वर्ष जो नई बस्ती के पास खेलते हुए गुम हो गयी तथा मिल नहीं रही है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी आराघर पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से मालूमात एवं पूछताछ तथा खोजबीन की गई।
साथ ही कंट्रोल रूम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के विषय में सूचनाएं आस-पास के थानों में सर्कुलेट की गई। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को एक बच्ची के बलवीर रोड पुल के पास अकेले घूमने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल वापस पाकर परिवारजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की तत्परता की तारीफ करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है l
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान