डीएम आर राजेश कुमार ने इलेक्ट्रिक बस में किया सफर, लोगो के जाने सुझाव

800 views          

 

देहरादून

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस में सफर कर जनमानस से रूबरू होते हुए सेवा को ओर अधिक सुधार करने के लिए उनके सुझाव भी प्राप्त कर रहें ह

बता दे कि  डीएम डॉ आर राजेश कुमार आज आम व्यक्ति की तरह बस में सवार हुए उन्होंने बकायदा कंडक्टर से टिकट भी लिया उन्होंने बस में कुछ दूर खड़े होकर सफर भी किया। डीएम को इस तरह बस में सफर करते देख लोग उनके कायल भी हो गए।

About Author

           

You may have missed