देहरादून
राज्य निगम कर्मचारी महासंध की आवश्यक बैठक महासंध मुख्यालय ‘अरण्य विकास भवन ‘ 73 नेरूह रोड, देहरादून में सम्पन्न हुई। जिसमें मूल रूप से निगमों में गोल्डन कार्ड की सुविधा शीध्रतिशीध लागू किये गये जाने के सम्बन्ध में दिनाक 08-08-2022 को स्वास्थ्य प्राधिकण, आई0टी0 पार्क में एक दिवसाीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सभी निगमों के प्रतिनिधियों/ सदस्यों की सहभांगिता सुनिश्चित किये जाने हेतु चर्चा कर धरने को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में निगम में एम0एस0सी0पी0, एच0आर0ए0 की सुविधा अभी तक अनुमन्य नही की गयी है। उक्त सुविधा सभी निगमों में लागू किये जाने हेतु आगे की राणनीति पर चर्चा की गयी । उक्त हेतु शीध्र ही सम्बन्धित सचिव एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी से मिलने की सहमति बनी।
इस अवसर पर राज्य निगम कर्मचारी महासंध के प्रदेश अघ्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी, महामंत्री ललित शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयकांत शर्मा, उपाध्यक्ष गुरमीत, कोषाध्यक्ष दलीप रावत, नन्दलाल जोशी, रमेश नेगी, गिरिश चन्द्र नैथानी, रविनन्दन, रमेश कुमार आदि सभी निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग