देहरादून
राज्य निगम कर्मचारी महासंध की आवश्यक बैठक महासंध मुख्यालय ‘अरण्य विकास भवन ‘ 73 नेरूह रोड, देहरादून में सम्पन्न हुई। जिसमें मूल रूप से निगमों में गोल्डन कार्ड की सुविधा शीध्रतिशीध लागू किये गये जाने के सम्बन्ध में दिनाक 08-08-2022 को स्वास्थ्य प्राधिकण, आई0टी0 पार्क में एक दिवसाीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सभी निगमों के प्रतिनिधियों/ सदस्यों की सहभांगिता सुनिश्चित किये जाने हेतु चर्चा कर धरने को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में निगम में एम0एस0सी0पी0, एच0आर0ए0 की सुविधा अभी तक अनुमन्य नही की गयी है। उक्त सुविधा सभी निगमों में लागू किये जाने हेतु आगे की राणनीति पर चर्चा की गयी । उक्त हेतु शीध्र ही सम्बन्धित सचिव एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी से मिलने की सहमति बनी।
इस अवसर पर राज्य निगम कर्मचारी महासंध के प्रदेश अघ्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी, महामंत्री ललित शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयकांत शर्मा, उपाध्यक्ष गुरमीत, कोषाध्यक्ष दलीप रावत, नन्दलाल जोशी, रमेश नेगी, गिरिश चन्द्र नैथानी, रविनन्दन, रमेश कुमार आदि सभी निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ