देहरादून मे इंडेन एरिया ऑफिस, देहरादून, इंडियन ऑइल द्वारा सुरक्षा कवच मूहीम के अंतर्गत डिलिवरी मैन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आर. राजेन्द्रन, CGM UPSO – II थे | सुरक्षा के 8 मंत्र |
आर. राजेन्द्रन, CGM UPSO – II, स्वर्ण सिंह, मण्डल एलपीजी प्रमुख, देहरादून, फील्ड अधिकारी दीपक कुँवर, देहरादून तथा मनीष बच्चूवन द्वारा पहले डिलिवरी मैन के साथ ब्रमपुरी तथा लुहियानगर, निरंजनपुर, देहरादून मे 40 घरेलू ग्राहक तथा 2 व्यावसायिक ग्राहक के रसोई मे जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बेसिक सुरक्षा जाँच की मूहीम का प्रचार किया गया और साथ ही ग्राहक को LPG सुरक्षा के प्रति जागरुख किया गया |
ग्राहक को सुरक्षा के 8 मंत्र बताए गए:
1) अगर कभी भी एलपीजी लीकेज हो तो हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल करें |
2) सिलिंडर हमेशा सीधा रखें |
3) एलपीजी स्टोव सिलिंडर से ऊपर वांछित स्तर पर प्लैटफ़ार्म पर रखें |
4) एलपीजी सुरक्षा होज मे अगर दरार हो तो उसे बदलें |
5) एलपीजी सुरक्षा होज को अगर 5 साल हो गए हों तो उसे भी बदलें | केवल IS 9573 Type II वाला एलपीजी सुरक्षा होज ही उपयोग करें |
6) रसोई मे कोई अन्य खुली लॉ या केरोसीन या अन्य ईंधन का उपयोग न करें |
7) केवल IOC का ही रेग्युलेटर उपयोग करें |
8) रसोई मे कोई जवलनशील प्र्दार्थ का उपयोग ना करें |
इसके बाद आर. राजेन्द्रन, CGM UPSO – II द्वारा देहरादून के सभी एलपीजी वितरक तथा डिलिवरी मैन को होटल Cygnett Inn Paras, Haridwar Bypass Rd मे प्रशिक्षण दिया गया | लगभग 35 एलपीजी वितरक और 150 डिलिवरी मैन ने प्रतिभाग किया |
इंडेन एरिया ऑफिस, देहरादून द्वारा आर. राजेन्द्रन, CGM UPSO – II से फायर बॉल तथा फायर पंच का उदघाटन कराया गया | मोजूत एलपीजी वितरक तथा अधिकारी द्वारा ही 40 फायर बॉल तथा 25 फायर पंच अपने घर की सुरक्षा के लिए खरीद दिए गए |
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित