देहरादून
देहरादून के मसूरी-किमाडी मार्ग पर बीच सड़क में शराब पीने के मामले में गुरुग्राम के यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी होगा। देहरादून पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कटारिया के खिलाफ पहले ही 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। वहीं पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की भी तैयारी कर रही है।
दिल्ली पुलिस की ओर से भी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी किया है। देहरादून के मामले में कैंट थाने में 11 जुलाई को बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे बुलाने का प्रयास किया, मगर वह देहरादून नहीं आया। इस पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी को दबिश दी जाने लगी।
इससे पहले पुलिस को आशंका थी कि वह विदेश भाग सकता है तो उसके पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने फ्लाईट में सिगरेट पीने के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करा दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वह जल्द ही बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराएंगे।
इस संबंध में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रक्रिया पूरी होने पर इसे जारी करा दिया जाएगा। उधर, कोर्ट से भी उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। देहरादून पुलिस ने कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम में कई बार छापे भी मारे थे,लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी थी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त