देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आज 748 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 327 मरीज आज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5384 तक पहुंच गया है।
अब तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,06,246 तक पहुंच गई है। इनमे से अभी तक 97,327 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 1,749 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा में 13
- बागेश्वर 9
- चमोली में 3
- चंपावत में 6
- नैनीताल में 22
- पौड़ी में 30
- पिथौरागढ़ 8
- रुद्रप्रयाग में 0
- टिहरी में 18
- उत्तरकाशी में 2
- देहरादून 335
- हरिद्वार में 229
- उधम सिंहनगर में 73 मामले
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश