देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिरसे कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आज मंगलवार को सोमवार से कम मामले सामने आए हैं लेकिन कोरोना उत्तराखंड में फिर से फैलने लगा है। जी हां बता दें कि आज प्रदेशभऱ में 128 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है। बता दें कि आज 128 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 100118 तक जा पहुंचा है। वहीं आज मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1713 तक पहुंच गई है।
बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं। देहरादून में आज 48 मामले आए हैं तो वहीं अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, चंपावत में 0, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान