उत्तराखंड में घट रहा है कोरोना का आंकड़ा,आज कुल 82 मामले आये सामने,2 की मौत।

831 views          

देहरादून,,,

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा जहां दिन प्रतिदिन घट रहा है वही कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ 339619 पहुंच गया है साथ ही उत्तराखंड मे 324249 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है।उत्तराखंड में अभी ही 2465 केस एक्टिव है। आज उत्तराखंड में कोरोना के (82) मामले सामने आये, कोरोना से मरने वालों की संख्या 02 है। χदेहरादून 38 हरिद्वार 06

पौड़ी 06 उतरकाशी 02 टिहरी 06 बागेश्वर 04
नैनीताल 04 अलमोड़ा 01
पिथौरागढ़ 02
उधमसिंह नगर 06
रुद्रप्रयाग 02 चंपावत 04 चमोली 01

About Author

           

You may have missed