देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से बचाव के लिए लागू ‘कोविड कर्फ्यू’ को सरकार ने एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी है। कोविड कर्फ्यू को लेकर आज शाम को एसओपी जारी हो जाएगी। प्रदेश में 22 जून तक बढ़ाये गए कोविड कर्फ्यू में छूट और प्रतिबंध की पूरी जानकारी एसओपी में दी जाएगी।
इस दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा जा सकता है। हालांकि प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है, इसलिए बाजार को सप्ताह में पांच दिन खोला जाए।
वहीं राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, वहां क्षेत्र विशेष को कर्फ्यू से छूट देने के संबंध में जिलाधिकारी निर्णय ले सकते हैं। सरकार जिलाधिकारियों को पहले ही इसके लिए अधिकृत कर चुकी है।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी मार्ग पर पैदल चलकर यात्रियों एवं घोड़ा खच्चरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को मिली सफलता, गौला नदी मे खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून, 2023 तक बढ़ाई गई