देहरादून
राज्य में COVID Curfen दिनांक 14.09.2021 प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 21.09.2021 प्रातः 06:00 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में राज्य के ग्रामीण (ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इस आदेश में उ दिशा-निर्देशों में शिथिलता देने के संबंध में जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के COVID-19 संक्रमण की परिस्थितियों का अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे।
COVID Curfew के मध्य COVID Vaccination का कार्यक्रम राज्य में जारी रहेगा। COVID-19 के संक्रमण की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए COVID Curfew अवधि में विवाह समारोह में विवाह स्थल वैडिंग प्वाइन्ट की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ सम्मिलित होने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जायेगी इन समारोहों में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो कैटरिंग स्टाफ तथा वैडिंग प्वाइंट प्रबन्धन/ स्टाफ के पास यदि कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण-पत्र होगा तो उन्हें इस अवधि में RT PCR/ TrueNat CBNAAT RAT COVID Negative Test Report a आवश्यकता नहीं होगी।
More Stories
नकली गोल्ड से लोन लेने वाले उत्तर प्रदेश के 2 शातिर अभियुक्त आए दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ ने करोडों की साईबर धोखाधडी के मामले में एक साइबर ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री को राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं, गृहमंत्री के मार्गदर्शन से प्रदेश के खिलाड़ियों में उत्साह: महाराज