देहरादून: राज्य में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के ये दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। जानकारों के मुताबिक यह पहली लहर के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैल रही है। जिसका असर भी नजर आ रहा है। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना के आंकड़ों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की एक्टिव मामले 17293 तक जा पहुंचे। जबकि पहले यह आंकड़ा बेहद कम रह गया था।
आज भी राज्य में 2630 मामले सामने आए हैं। कोरोना से मौत के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से आज 12 मौतें हो गई। अब तक 1868 मौते हो चुकी हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 124033 के पार पहुंच गया है। सैंपल पाॅजिटिविटी रेल बढ़ कर 3.72% प्रतिशत हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेज गति से फैल रहा है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक