देहरादून
ठेकेदार यूनियन नगर निगम देहरादून चुनाव से संबंधित बैठक की गई है। बैठक में अध्यक्ष पद में सभी ठेकेदारों में निर्विरोध मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया एवं नरेद्र बत्तरा को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया है। केवल सचिव पद में चुनाव करावाया गया जिसमे राजकुमार अग्रवाल को 14 वोट प्राप्त हुए । सी०पी० नौटियाल को वोट प्राप्त हुए चंद्रशेखर नेगी को 65 वोट प्राप्त हुए । मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी ठेकेदारों में खुशी की लहर है। जीत के बाद अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा भी आने की कार्यकरणी का गठन जल्द ही किया। निगम चुनाव में जितेन्द्र कोटनाला, सुनय कुकसाल, नरेश थापा, दीपक राणा, गगन विशाल, रजत अग्रवाल, मो० शम्भी, सुभाष बहुगुणा आदि ठेकेवार उपश्थिति थे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार