देहरादून
ठेकेदार यूनियन नगर निगम देहरादून चुनाव से संबंधित बैठक की गई है। बैठक में अध्यक्ष पद में सभी ठेकेदारों में निर्विरोध मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया एवं नरेद्र बत्तरा को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया है। केवल सचिव पद में चुनाव करावाया गया जिसमे राजकुमार अग्रवाल को 14 वोट प्राप्त हुए । सी०पी० नौटियाल को वोट प्राप्त हुए चंद्रशेखर नेगी को 65 वोट प्राप्त हुए । मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी ठेकेदारों में खुशी की लहर है। जीत के बाद अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा भी आने की कार्यकरणी का गठन जल्द ही किया। निगम चुनाव में जितेन्द्र कोटनाला, सुनय कुकसाल, नरेश थापा, दीपक राणा, गगन विशाल, रजत अग्रवाल, मो० शम्भी, सुभाष बहुगुणा आदि ठेकेवार उपश्थिति थे।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी