देहरादून
उत्तराखंड में आखिर संवैधानिक संकट की आहट के बीच मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने इस्तीफा दे दिया है। अब शनिवार को विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। पार्टी ने राज्य के सभी विधायक और सांसदों को देहरादून बुला दिया है। इधर, इस बार मुख्यमंत्री की दौड़ में फिलहाल मौजूदा विधायक ही नज़र आ रहे हैं। हालांकि अंत तक इस बात का दावा नहीं किया जा सकता कि मुख्यमंत्री विधायकों के बीच बनेगा या फिर दिल्ली से तय होगा।
अब शनिवार को भाजपा विधानमंडल की बैठक 3 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के विधायक अपना नेता चुनेंगे। इसके बाद ही राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल पायेगा।
More Stories
धोबी घाट के जंगलों में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के वन महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादले
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक,दिये अहम दिशा निर्देश, आँगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, आंगनवाड़ी विभाग की रीढ़:-रेखा आर्या