पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि।

315 views          

देहरादून

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा स्थित इंदिरा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भारतीय इतिहास की आयरन लेडी और देश की पहली व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी कि आज 31 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। इंदिरा गांधी जी के प्रभावशाली नेतृत्व कि हमेशा से मिसाले दी जाती रही है और आज भारतवर्ष को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है l इसके पश्चात स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों व भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया l

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल, अशोक कोहली, अवधेश पंत, नागेश रतूड़ी, सुरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेंद्र खन्ना, पार्षद अर्जुन सोनकर,निखिल कुमार, रीता रानी, मीना रावत, मुकेश सोनकर, भूपेंद्र बिष्ट, अमी चंद सोनकर, कमर खान, जहांगीर खान, नीरज नेगी, सुनील बांगा, अजय बेनवाल, विकास नेगी , मुन्ना भाई, राजेंद्र बिष्ट, वसीम अहमद फराइज अहमद, अशोक अमनदीप दत्त आदि मौजूद रहे l

About Author

           

You may have missed