देहरादून
आज अनुसूचितजाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों में किये जा रहे टीकाकरण में हो रही लापरवाही के चलते सीएमओ देहरादून से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
राजकुमार ने सीएमओ को अवगत कराया कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के चलते देश की दशा हुई है और सरकार द्वारा टीकाकरण में की जाने वाली लापरवाही से जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी हाल में 18 से 44 वर्षीय आयु वालों का टीकाकरण शुरू हुआ था, परन्तु लोगों को इसमें बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है किसी को भी ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल पा रहा है और जिसको स्लॉट मिल भी रहा है वह सेंटर शहर से काफी दूर है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को शीघ्र समाप्त किया जाए साथ ही क्षेत्रवार कैंप लगवाए जाएं ताकि जनता का टीकाकरण जल्द पूरा हो सके।
राजकुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण के सेंटर खोले गए हैं वहां पर दूसरे क्षेत्रों से भारी भीड़ आकर टीकाकरण कराकर चली जाती है,जिस कारण जिस क्षेत्र में टीकाकरण का सेंटर है वहां के लोग टीकाकरण से वंचित रह जाते है इसमें सुधार किया जाए। राजकुमार ने कहा कि सभी क्षेत्रों में हेल्थ पोस्ट सेंटर खोले जाएं जिसमें डॉक्टर, आशाएं समय समय पर क्षेत्रवासियों को टीकाकरण एवं दवाइयों कि जानकारी देते रहें। राजकुमार के द्वारा सुझाव दिए गए की प्राइवेट हॉस्पिटलों में जो कोविशील्ड व कोवैक्सीन की प्रति डोज जिसकी कीमत 900 व 1400 रूपए रखी गई है उस रकम को कम किया जाए जिसे सभी वर्ग के लोग इस वेक्सीन को लगवा सकें।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सोम वाल्मीकि,राजेन्द्र खन्ना, नीरज नेगी, जहांगीर खान, निखिल कुमार, शैलेन्द्र थपलियाल, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित